टोपरियां (सीमा सन्देश न्यूज)। टोपरियां गांव के निकटवर्ती गांव कुम्हारावाली ढाणी के प्रवीण कुमार सरस्वा चंडीगढ़ पीजीआई हॉस्पिटल में नर्सिंग आॅफिसर पद पर नियुक्त हैं। 1 जनवरी 2021 को जॉइन किया था और आॅल इंडिया रैंक 6वी पर रहा था कोरोना के विरुद्ध लगातार संघर्ष कर रहे है रोजाना आने वाले हैं सैपलों की जांच के लिए भीषण गर्मी में भी पीपीई किट पहनकर अपने काम में बखूबी अंजाम दे रहे हैं खास बात यह है इस सक्रमण के खतरे के बीच 5 महीने से घर नहीं आया है अपने परिवार से दूर रहकर बिना सक्रमित हुए ड्यूटी निभा रहे हैं और अपने घर पर फोन के माध्यम से ही वातार्लाप करते हैं व गोल्डीमेडलिस्ट रह चूका है टांटिआ यूनिवर्सिटी में प्रवीण ने बताया कि जब हम कोरोना सेंपलिंग लेते हैं तो कहीं घंटो तक पीपीई किट पहन कर रखी जाती है किट के अंदर हवा पास नहीं होने से अंदर काफी गर्मी व उमस हो जाती है जिससे पूरा शरीर सर से पांव तक पसीने से तरबतर हो जाता है कई बार तो किट पूरे दिन पहनकर कार्य करते रहते है जिससे शरीर में थकान महसूस होने लग जाती है फिर भी हम कार्य करते रहते है क्यूंकि कोरोना को हराएगे इस माह मे काफी कोरोना माहमारी मे सुधार हुआ है लेकिन कोरोना माहमारी के साथ -साथ ब्लैक फंगस के भी काफी रोगी पिछले 1 महीने से आ रहे है और 4 जून से भारतीय महान धावक मिल्खा सिंह की सेवा मे लगा हुआ है क्यूंकि मिल्खा सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और उसके बाद मिल्खा सिंह पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल में एडमिट हैं।