Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट:टीम इंडिया की पहली पारी 314 पर सिमटी, 87 रनों की बढ़त

मीरपुर. मीरपुर टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर पहली पारी में 87 रनों की बढ़त हासिल की है। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट के 6 रन बना डाले हैं। नजमुल हसन शान्तो और जाकिर हुसैन क्रीज पर हैं।

पहली पारी में बांग्लादेश के 227 रनों के जवाब में भारत ने 314 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। उसकी ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 159 रन जोड़े। इससे पहले टीम ने 94 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

पंत-अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 24-24 रन जोड़े। जबकि शुभमन गिल ने 20 और कप्तान केएल राहुल 10 रन बनाए। मो. सिराज 7 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। जबकि जयदेव उनादकट 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट झटके। जबकि मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद को एक-एक विकेट मिले।