नई दिल्ली
देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से बड़ा कर्ज लिया है। भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 30 करोड़ डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रकम का उपयोग प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में सुधार के लिए किया जाएगा।
13 राज्यों में खर्च की जाएगी रकम
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कर्ज की रकम 13 राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने पर खर्च की जाएगी। इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लगभग 25.6 करोड़ और झुग्गी बस्तियों में निवास कर रहे करीब पांच करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य योजनाओं को मिलेगी गति
सरकार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, वित्त मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी रजत कुमार मिश्रा और एडीबी के कंट्री डायरेक्टर तकेओ कोनिशी ने इस लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैँ। रजत मिश्रा ने कहा कि इस कर्ज के जरिए देश में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संचालित योजनाओं को गति मिलेगी। इसके साथ ही देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।