Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रन से दी शिकस्त, जेमिमाह के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर

सिलहट (बांग्लादेश)
 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आज यानी के शनिवार को सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम को 41 रन से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके जवाब में भारत ने पूरे 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन का स्काेर बनाया और फिर श्रीलंका को 18.2 ओवर में 109 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से हेमलता ने तीन और पूजा वस्त्राकर तथा दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। 
बैटिंग में भारतीय टीम के लिए जेमिमाह राेड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली। उन्होंने 143.40 की स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 92 रन की शानदार साझेदारी हुई।