Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

भारत को जानो परीक्षा आयोजित

संगरिया (सीमा सन्देश)। भाविप की ओर से रविवार को भारत को जानो लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 15 विद्यालयों के लगभग 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. संजीव जिंदल एवं लवली गर्ग ने बताया कि शीघ्र ही परिणाम घोषित कर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। सचिव अमनदीप सिंह के अनुसार प्रत्येक विद्यालय से वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग विजेता और उप विजेता की एक टीम बनाई जाएगी जो 14 अक्टूबर को ग्रा. वि. बीएड कॉलेज में होने वाले भारत को जानो प्रश्न मंच में भाग लेगी। उसमें विजेता टीमें प्रांतीय प्रश्न मंच में भाग लेंगी। प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ. संजय जिंदल व अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, कला, स्वर्णिम इतिहास, अध्यात्म, खेल, पौराणिक कथाएं, वैभवशाली अतीत इत्यादि से परिचित करवाने हेतु देश में प्रथम चरण में भारत को जानो लिखित परीक्षा, द्वितीय चरण में शाखा स्तरीय प्रश्न मंच, तृतीय स्तर पर प्रांत स्तरीय प्रश्न मंच एवं अंतिम स्तर पर राष्ट्रीय प्रश्न मंच का आयोजन किया जाता है। संरक्षक रामलाल बिस्सू, कोषाध्यक्ष आनंद बागड़िया, प्रांतीय प्रभारी कैलाश वर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य जयपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरुण अरोड़ा व कपिल बंसल, प्रदीप सिंगला, राजेंद्र राजपूत , संदीप गोदारा, इंद्रपाल सिंह बशीर, एम.एल. छिंपा, दीक्षा गर्ग, यशदीप गर्ग, ज्योति गर्ग, आशु तथा मानव मंगल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्र-अध्यापिकाओं ने सहयोग किया।