कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में भारती ने पैपराजी से बातचीत की और बताया कि उनका बच्चा इस दुनिया में कब आएगा। दरअसल सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारती पैपराजी से बातचीत के दौरान अपनी डिलिवरी डेट बता रही हैं और उनसे पूछ रहीं हैं कि वो लोग हॉस्पिटल में आएंगे या नहीं।
भारती ने बताई अपनी डिलिवरी डेट
वीडियो में एक फोटोग्राफर भारती से पूछते हैं, “खुशखबरी कब मिलेगी और कितने महीने बाद?” यह सुनते ही भारती कहती हैं, “अरे वाह, दाई मां इधर ही है। बस अप्रैल में मिल जाएगी आपको खुशखबरी, आप पहुंच जाएंगे ना?” फोटोग्राफर्स आगे कहते हैं, “बिल्कुल इमली-विमली भेज देंगे।” इस बारे में भारती कहती हैं, “वो इमली-विमली का टाइम चला गया, जो फिल्मों में दिखाते हैं। पूरा-पूरा खाना खाती हूं।”