Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

भाटी ने किया शक्ति प्रदर्शन

बीकानेर

एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने गुरुवार को कलक्टरी पर हजारों समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। सुबह से चल रहे धरने के बाद भाटी ने जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव को ज्ञापन देकर नेशनल हाइवे पर हुए अतिक्रमण खत्म करने की मांग की। प्रशासन के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। इस दौरान भाटी ने शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर एसपी से भी व्यवस्था में सुधार का आग्रह किया।

कलक्टरी के कर्मचारी मैदान में भाटी से पहले ही उनके सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच चुके थे। दोपहर चार बजे तक ये संख्या हजारों तक पहुंच गई। बाद में भाटी ने कुछ समर्थकों के साथ सभा कक्ष में कलक्टर व एसपी के साथ करीब चालीस मिनट तक वार्ता की। इस दौरान करमीसर फांटे पर हुए अतिक्रमण हटाने के साथ ही गोचर पर हुए अतिक्रमण भी खत्म करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि गोचर को पूरी तरह खत्म करने का प्रयास हुआ, जिसे काफी कोशिश करके रोका गया है। प्रशासन को समय समय पर होने वाले अतिक्रमणों को खत्म करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *