श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। जिस वस्तु के साथ धार्मिक आस्था का समावेश हो जाता है वह कभी नष्ट नही होती है। यह विचार सभापति अरूणा अशोक चांडक ने सुरतगढ़ रोड पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर पार्क के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किये।
नगरपरिषद द्वारा वार्ड न. 41 में स्थित इस पार्क में लाखों रुपए की लागत से सौन्दर्यकरण का कार्य करवाया गया था। वार्ड पार्षद प्रेम घोडेला एवं नागरिकों के विशेष आग्रह पर सभापति एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक द्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर में सयुक्त रूप से इस सौन्दर्यकर्ता पार्क का लोकापर्ण किया गया।
सभापति ने कहा कि जीवन में जितना महत्व जल का है उससे कहीं अधिक महत्व हरियाली का है। इस अवसर पर मोटर मार्किट के प्रधान मोहन यादव, उपप्रधान श्रवण पारिक, सचिव अनिल अरोडा, सोनू, गोविन्द मिस्त्री व अन्य दुकानदार मौजूद रहे।