भाखड़ा नहर प्रणाली में पानी उपलब्ध करवाने की मांग हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। भाखड़ा की नहरों में पानी न छोड़े जाने से क्षेत्र के किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते नहरों में शीघ्र पानी छोड़ने की मांग को लेकर भाखड़ा क्षेत्र के किसानों ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद भाखड़ा नहर प्रणाली में पानी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर किसान रायसिंह जाखड़ बनवाला ने बताया कि भाखड़ा की नहरों के किसानों को पानी की तुरन्त आवश्यकता है क्योंकि अब धूप अत्यधिक तेज हो रही है। इसके कारण भाखड़ा के अंतिम छोर का किसान फसल को ट्यूबवैल के पानी से पकाने में असमर्थ है। चूंकि भूमिगत पानी खारा है और अब फसल को पानी की सख्त जरूरत है।