बॉलीवुड एक्टर हाल ही में दबंग टूर के लिए रियाध गए हुए थे। यहां सलमान ने अपनी टीम के साथ अपने धमाकेदार गानों में परफॉर्मेंस दी थी। अब इस टूर की रिहर्सल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें सलमान को बढ़े हुए पेट के चलते ट्रोल किया जा रहा है
वीडियो में सलमान खान अपनी फिल्म दबंग के गाने पांडे जी सीटी की रिहर्सल करते दिख रहे हैं। काले रंग की टी-शर्ट और जैकेट पहने सलमान का पेट इस वीडियो में काफी बढ़ा हुआ दिख रहा है, जबकि आखिरी फिल्म अंतिमः द फाइनल ट्रुथ में एक्टर के सिक्स पैक एब्स देखने मिले हैं। ये देखकर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अरे तोंद तो देखो’। दूसरे ने लिखा, ‘इससे ये साबित होता है कि अंतिम फिल्म में सलमान की बॉड फेक थी। अब देखो कितना पेट निकल गया है।’