Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

भद्रकाली विकास सेवा समिति ने लगाया भण्डारा

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन के भद्रकाली राइस बैल्ट की भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति की ओर से शहर की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर 19वां भण्डरा व हवन यज्ञ का आयोजन बुधवार को भद्रकाली नीम कोरिडोर पर किया गया। सुबह हवन यज्ञ में मुख्य यजमान अजीत सिंह, बलदेव सिंह, श्रवण सिंह, दलपत सिंह, राजकुमार ने पूर्णाहुति डालकर शहर की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इसके बाद मां भद्रकाली मंदिर व गुरुद्वारा गुरुनानक सर दरबार प्रेमनगर में भोग लगाने के बाद भण्डारा शुरू किया गया। समिति अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि हर वर्ष भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति राइस बैल्ट के किसानों की ओर से क्षेत्र की खुशहाली व सुख-समृद्धि तथा प्राकृतिक आपदा से बचाव की कामना के लिए हवन यज्ञ व भण्डारे का आयोजन किया गया है। इस मौके जींद विधायक कृष्णलाल मिड्ढा, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, प्रेमनगर गुरुद्वारा प्रधान बलकरण सिंह, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, अमित सहू, श्रवण सिंह, कविन्द्र सिंह, अमर सिंह राठौड़, वेद प्रकाश गौतम, अमित मदान, रामकुमार मंगवाना, अनिल जिन्दल, अरुण खिलेरी, राजेश प्रेमजानी, विनोद रेगर, जुगल किशोर गौड़, प्रदीप ऐरी, हनीफ मोहम्मद, सितेन्द्र सिंह, पालसिंह, असलम, बग्गासिंह, रमेश ज्याणी, केवल किशन काठपाल, बिट्टूसिंह, वली मोहम्मद, दर्शन सिंह, रणवीर सिंह, महावीर सिरावता, राजा, बाबूसिंह, सुरेन्द्र सिंह, सतवीर सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद थे।