Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं के दृश्यों का मंचन

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन में नगर परिषद के रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला के दूसरे दिन बुधवार रात्रि को भगवान गणेश महाराज की सचेतन झांकी दिखाई गई। गुड़ खाण्ड एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से पूजा-अर्चना की गई। आरती के बाद रावण वैदवति संवाद, भगवान श्रीराम का जन्म, सीता जन्म, गुरु शिक्षा, राक्षक उत्पात सहित भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं के दृश्यों का मंचन किया गया। श्रीराम के जन्म के बाद किन्नरों का नृत्य, बधाई का मंचन किया गया। श्रीराम के जन्म पर बधाई बांटी गई। समिति सचिव दिनेश तलवाड़िया ने बताया कि श्रीराम लीला में इस वर्ष पुराने व मंझे हुए कलाकारों की ओर से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। पिछले 62 वर्षांे से श्री रामलीला समिति की ओर से श्री रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला के निर्देशक प्रेमरतन पारीक, व अशोक मिड्ढा के नेतृत्व में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया इस वर्ष भी चांदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी-देवताओं की झांकी का तिलक किया जा रहा है। लगातार 17 दिनों तक देवी-देवताओं की झांकी का चांदी के सिक्के से तिलक होगा। लॉटरी के जरिए 6 अक्टूबर को रात्रि के 12 बजे श्रीरामजी के हाथों भाग्यशाली शख्स को चांदी का सिक्का भेंट किया जाएगा। इस मौके पर गुड़ खाण्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरारी लाल अरोड़ा, सहसचिव वीरेन्द्र सारस्वत, कोषाध्यक्ष प्रदीप गाडिया, सज्जन बंसल, राधेश्याम लखीसरानी, रमन नागपाल, बालकृष्ण गोल्याण, दिनेश तलवाड़िया, सुन्दर बंसल, सुरेन्द्र तलवाड़िया, बालकिशन खदरिया, पवन खदरिया, प्रकाश खदरिया आदि मौजूद रहे। रामलीला देखने भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।