दुनिया भर के डॉक्टरों के अनुसार, फेस मास्क पहनना कोरोना से बचने का सबसे कारगर उपाय है। इससे भी ज्यादा जरूरी है सही मास्क का उपयोग करना। ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच विशेषज्ञ ये चेतावनी दे रहे हैं कि यदि आप सिर्फ क्लॉथ मास्क पहनते हैं, तो कोरोना से बचना आपके लिए काफी मुश्किल है। हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में लोगों के मास्क न पहनने पर चिंता जताई थी।
कपड़े के मास्क से क्या है नुकसान?
क्लॉथ मास्क सूक्ष्म कणों को शरीर के अंदर जाने से नहीं बचा पाता है। इससे बड़े ड्रॉपलेट्स तक आर-पार हो जाते हैं। अमेरिकन कॉन्फ्रेंस ऑफ गवर्मेंटल इंडस्ट्रियल हाईजीनिस्ट्स के मुताबिक, कपड़े के मास्क में 75% लीकेज होता है।
रिसर्च में पाया गया है कि कपड़े के मोटे मास्क भी मेडिकल ग्रेड मास्क से अच्छा काम नहीं कर सकते। अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीस कंट्रोल (CDC) की मानें, तो N95 मास्क कोरोना से 95% सुरक्षा और डिस्पोजेबल मास्क 85% तक सुरक्षा देते हैं।