सिडनी
ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 416/8 पर घोषित कर दी थी। जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन बना लिए हैं। हसीब हमीद और जैक क्राउली क्रीज पर टिके हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति फिलहाल मजबूत नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की अच्छी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। डेविड वार्नर और मार्कस हैरिस के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। वार्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। वे 30 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद हैरिस भी 38 रन बनाकर पवेलियन चलते बने।