मुंबई
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म देश ही नहीं वर्ल्डवाइड भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को बायकॉट ट्रेंड का भी सामना करना पड़ा। ट्विटर पर फिल्म के खिलाफ लगातार बायकॉट की मांग की जा रही है लेकिन पहले दिन जब कलेक्शन के आंकड़े आए उससे साबित हुआ कि दर्शकों की भारी तादाद सिनेमा देखने पहुंची। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के दिन से इसे लेकर ट्वीट करते दिखे। अब वो बिना नाम लिए कलेक्शन पर सवाल उठाते हुए मालूम पड़ रहे हैं।
ट्वीट देख लगाया जा रहा अनुमान
‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा आ गया है। दुनियाभर में फिल्म ने 160 करोड़ की कमाई की है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी यह 1-2 दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। कलेक्शन के आंकड़ों के बीच रविवार को विवेक ने एक शेर ट्वीट किया, ‘हमको मालूम है जन्नत की हकीकत, लेकिन दिल के खुश रखने को गालिब ये ख्याल अच्छा है। #Bollywood #Gross’