साल 2003 में आई फिल्म ‘जानसीन’ से फेमस होने वाली एक्ट्रेस सेलिना जेटली का आज जन्मदिन है। सेलिना (Celine jaitly) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2001 का खिताब जीता था। सेलिना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्हें शुरुआत में बॉलीवुड में कुछ फिल्में भी मिली लेकिन, उनके करियर को कुछ खास ऊंचाई नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूसरी बना ली।