नई दिल्ली
अगर आप नौकरीपेशा हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ में खाता है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, भविष्य को सुरक्षित के लिए लोग अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं ताकि उनका बुढ़ापा आराम से कट सके। लेकिन अगर आप अलग से निवेश नहीं करना चाहते हैं तो ईपीएफ आपके काम आ सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने खाताधारकों को एक मौका देती है, जिसके जरिए वे ईपीएफ में अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के वक्त आपको एक अच्छी-खासी रकम मिल सकती है। जानकारों की माने तो अगर आपकी बेसिक सैलेरी 20 हजार है और 25 साल की उम्र से 24% (12% इम्प्लॉई+ 12% इम्पलॉयर) ईपीएफ कटता है तो इस हिसाब से हर महीने 4800 रुपए का निवेश होगा। अगर 25 साल से लगातार निवेश करते रहेंगे तो रिटायरमेंट पर आपको 2.79 करोड़ का फंड मिल सकता है।