जयपुर
राजस्थान की धरती पर बनी देश की पहली हाईवे एयरस्ट्रिप पर लैंड होते फाइटर जेट की गूंज बॉर्डर पार पाकिस्तान में भी सुनाई दी। कोरोना महामारी के दो साल बाद जब जयपुर रोशनी से नहाया तो सब झूम उठे। ओलिम्पिक में जयपुर की अवनी लेखरा ने अपनी गन से गोल्ड पर निशाना साधा। ऐसे कई गौरवशाली पल भी राजस्थान ने देखे। वहीं, कई घटनाओं ने शर्मसार भी किया। अलवर में बेजुबान कुत्ते के तीन पैर कुल्हाड़ी से काट दिए गए। जयपुर में वॉच टावर पर गिरी आकाशीय बिजली ने एक साथ 11 लोगों की मौत ने झकझोर दिया। ऐसे ही कभी खुशी, कभी वाली गम वाला रहा गुजरता साल।