पॉपुलर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान की बेटी खतीजा ने 29 दिसंबर को ऑडियो इंजीनियर रियासदीन से सगाई कर ली है। सगाई के कुछ दिनों बाद अब खतीजा ने तस्वीरें शेयर कर अनाउंसमेंट की है। एआर रहमान की बेटी खतीजा नकाब पहनती हैं, जिसके चलते वो विवादों से घिर चुकी हैं।
दो साल पहले विवादास्पद बांग्लादेशी राइटर तस्लीमा नसरीन ने खतीजा के बुर्के पर कहा था, मुझे एआर रहमान का म्यूजिक पसंद है, लेकिन जब मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है। यह निराशाजनक है कि पढ़ी लिखी महिला का भी परिवार में आसानी से ब्रेन वॉश किया जा सकता है। इसके जवाब में खतीजा ने एक फैमिली फोटो शेयर कर लिखा था, अपने परिवार के साथ बिना घुटन अच्छा समय बिता रही हूं। सिंगर खुद भी इस पर सफाई में कह चुके हैं कि बुर्का पहनना उनकी बेटी का फैसला है जिसका वो सम्मान करते हैं। इससे पहले भी सिंगर कई बार अपने बयान और मजाक से विवादों से घिर चुके हैं-