Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
बेटी आरती राव ने बढ़ाया समाज का मान
by seemasandesh
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल, समाज ने पुरस्कार स्वरूप नकदी राशि भेंट कर किया सम्मान हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव रोड़ांवाली की बेटी आरती राव पुत्री भालाराम भाट ने राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में 4 किलोमीटर दौड़ में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया है। गांव की बेटी की इस उपलब्धि पर समाज के साथ पूरे गांव को नाज है। इस प्रदर्शन के दम पर छात्रा का चयन राष्टÑीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सोमवार को सर्व वुणा भाट समाज एवं एचपीआर कमेटी की ओर से जिला मुख्यालय पर समारोह आयोजित कर बेटी आरती भाट का सम्मान किया गया। आरती को नकद राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज की बेटी आरती ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के दम पर गोल्ड मेडल जीतकर समाज या गांव ही नहीं पूरे हनुमानगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। आरती समाज की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है कि आर्थिक तंगहाली व सिर पर पिता का साया न होने के बावजूद इस बेटी ने हार नहीं मानी और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इससे समाज की दूसरी बेटियां भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगी। उनका भी ध्यान खेलों की तरफ आकर्षित होगा। वह भी अपने माता-पिता, समाज सहित पूरे जिले का नाम रोशन करेंगी। अतिथियों ने आरती को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कड़ी मेहनत करते हुए राष्टÑीय स्तर की प्रतियोगिता में भी मेडल जीतकर परचम लहराने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर रामस्वरूप राठौड़, एचपीआर कमेटी अध्यक्ष रोहित चौहान, उपाध्यक्ष कर्मचन्द चौहान, महासचिव टेकचन्द धांधल, सचिव संजय दड़ावत, मीडिया प्रभारी पूनम बारड़, सलाहकार सुनील फौजी सहित समाज के कई नागरिक मौजूद थे।