Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बुजुर्ग ने बक्से में भरकर रखे थे 1 करोड़:60 साल तक ब्याज का पैसा जोड़ा, पत्नी की हत्या कर लुटेरे जिंदगी भर की कमाई ले भागे

जयपुर

जयपुर में 80 साल की महिला की हत्या करके एक करोड़ रुपए लूटने के मामले में नया खुलासा हुआ है। जयपुर ग्रामीण के नरैना कस्बे में खटीकों की ढाणी में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग ने पांचूराम खटीक ने 60 सालों तक ब्याज पर पैसा देकर एक करोड़ रुपए जोड़े थे। उन्होंने यह पैसा घर के बक्सों, अलमारी, बिस्तरों में छुपा कर रखा था। इसके साथ ही करीब करीब 25 तोला सोना और 12 किलो चांदी भी घर पर ही बोरे व प्लास्टिक के कट्‌टों में भरकर रखा। यह जेवरात भी ब्याज के बदले कमाए हुए थे।

शुक्रवार को अज्ञात बदमाश बुजुर्ग दंपती के घर में घुसे और 80 साल की महिला की हत्या कर एक करोड़ रुपए और जेवरात लूट ले गए। बुजुर्ग ने इस पैसे को बैंक में रखने के बजाए घर में ही रखा था। इकलौते बेटे की कैंसर से मौत होने के बाद बहू और पोता अलग हो गए।

पांचूराम और उनकी 80 वर्षीया पत्नी सूरता देवी अकेले ही रह रहे थे। इस बीच गुरुवार आधी रात को तीन बदमाशों ने घर में घुसकर कुछ मिनटों में ही बक्से में रखी पांचूराम खटीक की जिंदगी भर की जमा पूंजी लूट ली। साथ ही, उनकी पत्नी की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *