Thursday, June 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बुजुर्गांे व मरीजों को फल वितरित

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। अग्रोहा विकास ट्रस्ट ईकाई हनुमानगढ टाउन द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में ट्रस्ट द्वारा अपना घर वृद्वआश्रम व महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाऊन में फल वितरण का आयोजन किया गया। प्रात: 8.15 बजे ट्रस्ट अध्यक्ष सतीष बंसल व सरक्षक रतन लाल नागौरी द्वारा महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना व आरती कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की। सभी सदस्यों ने अपना घर वृद्वआश्रम में जाकर वृद्वजनो को फल, बिस्कुट व अन्य सामान वितरण किये। उस के उपरान्त महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय में जाकर अग्रजन डॉक्टर को साथ लेकर मरीजो व मरीजो के परिजनो को फल वितरण किये। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव वीपी गोयल, कार्यक्रम प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता परूषोत्म दादरी व सहप्रभारी सुरेश गुप्ता के अनुसार सोमवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती पर सुबह 6 बजे अग्रबन्धुओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो महाराजा अग्रसेन भवन से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गाे से निकलेगी जो महाराजा अग्रसेन जी के आदेर्शाे का गुणगान करते हुए निकलेगे, उसके बाद 3.30 बजे महाराजा अग्रसेन भवन में सुन्दरकान्ड का पाठ होगा व साय: 6.15 बजे महाराजा अग्रसेन जी पर आधारीत प्रश्नोतरी व सम्मान समारोह होगा। इस मौके पर अध्यक्ष सतीष बंसल, सागरमल लड्ढा, सहप्रभारी पवन बंसल, अरूण अग्रवाल, गोविन्द लड्ढा, रविन्द्र जिन्दल, राजेन्द्र गुप्ता, डॉ मावड़ीया, नवीन सर्राफ, शंकर गुप्ता, राज कुमार गर्ग, मुकेश सिगला, नरेश सिंगला, अजय सिंगला, मेनेजर पवन अग्रवाल आदि मौजूद थे।