श्रीगंगानगर। बीकानेर से श्रीगंगानगर होते हुए अमृतसर के लिए सीधी रेल सेवा चलाने की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से पत्र व्यवहार किया गया है। पूर्व जैडआरयूसीसी सदस्य गुरप्रसाद बहल द्वारा पत्र में कहा गया है कि अमृतसर धार्मिक स्थल होने के साथ कपड़े की थोक मार्केट भी है। जिले के व्यापारी अमृतसर से कपड़े का व्यापार करते हैं तथा श्रद्धालु नित्य प्रति गुरूद्वारा साहिब जाते हैं। जिले के 70 प्रतिशत लोगों का सीधा पंजाब से सम्पर्क है। इसलिये बीकानेर से वाया श्रीगंगानगर-भठिण्डा-धुरि-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर के लिये प्रात: 9 बजे के लगभग बीकानेर से शुरू की जाए और यह गाड़ी सांय अमृतसर पहुंचे। वहां रात्रि रुकने और वाशिंग के बाद अगले दिन प्रात: 9 बजे श्रीगंगानगर होते हुए बीकानेर के लिये चलाई जो शाम लगभग 6 बजे बीकानेर पहुंचे।यहां रात्रि के ठहराव व वाशिंग के बाद प्रात: 9 बजे इसी रूट पर गाड़ी चले। इससे व्यापारी व आमजन अपना व्यवसाय एवं कामकाज करके इसी गाड़ी से वापिस और जा सके। इस गाड़ी से रेलवे की आय के साथ-साथ यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।