बीकानेर
बीकानेर में रात के तापमान में सामान्य बढ़ोतरी के बाद भी सर्दी से कोई राहत नहीं मिली है।दिन हो या फिर रात, ठिठुरन से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीते चौबीस घंटे में बीकानेर में अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा है जो सामान्य तौर पर रहने वाले तापमान से करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बीती रात बीकानेर में 9.1 डिग्री सेल्सियस तापमान था। जो आमतौर पर इन दिनों में बीकानेर में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है। आम दिनों से दो डिग्री सेल्सियस अधिकत तापमान होने के बाद भी सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली है।
उधर, मौसम विभाग ने अगले तीन जनवरी तक की भविष्यावाणी कर दी है। इसके मुताबिक बीकानेर जिले में तो कोई खास असर नहीं है लेकिन चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर की चेतावनी दी गई है। चूरू में शीत लहर का सीधा असर बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पर पड़ेगा। चूरू के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व नागौर में भी आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ेगी। दो जनवरी तक चूरू और हनुमानगढ़ में स्थायी रूप से शीतलहर की आशंका है। ऐसे में किसानों को थोड़ी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है।