Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बीकानेर में फिर गिरा तापमान:बीकानेर में 1.9 डिग्री सेल्सियस तो चूरू में फिर माइनस में पहुंचा पारा, सर्दी से राहत नहीं

बीकानेर. बीकानेर में सर्दी से फिलहाल कोई राहत नहीं है। रात के बजाय दिन का तापमान ज्यादा गिर रहा है। ऐसे में अब दिन में भी कोई खास राहत नहीं मिल पा रही है। गिरते तापमान के साथ ही ठंडी हवाओं ने आम आदमी को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। पिछले चौबीस घंटे में दिन में 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जो सामान्य से करीब साढ़े तीन डिग्री कम है, वहीं रात में महज 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से कम है। बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में भी तापमान कम रहा है। चूरू में अभी भी न्यूनतम तापमान माइनस में 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा है। ऐसे में सर्दी से आने वाले कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं की जा रही है। प्रदेश में सबसे कम तापमान फतेहपुर में माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा है।

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में सर्दी पिछले दिनों में बढ़ी है। बीकानेर में तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट आई है, वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में भी पारा गिरा है। हालांकि संभाग में कहीं से मावठ की बारिश होने के समाचार नहीं है। अब किसान भी मावठ की बारिश का इंतजार कर रहा है। तापमान में ज्यादा गिरावट से फसल को नुकसान हो सकता है, जबकि बारिश से कुछ राहत की उम्मीद है।