Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बीकानेर में ड्रग का इंटरनेशनल कनेक्शन:तीन ईरानी युवक दस लाख रुपए की विदेशी करेंसी और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

बीकानेर. बीकानेर सहित राजस्थान में कई जगह युवकों को ड्रग्स के व्यापार में धकेलने के साथ ही ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का बीकानेर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यहां अनाज मंडी के सामने स्थित एक होटल से तीन ईरानी युवकों को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब दस लाख रुपए की विदेशी करेंसी भी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया- बीकानेर सहित अनेक जिलों में ये युवक ठगी कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से बीकानेर में भी इन लोगों ने काम शुरू कर दिया। यहां अनाज मंडी पर स्थित एक रुके हुए थे। यहां कई लोगों से मिलकर उन्हें ड्रग्स के बिजनेस में डालने की साजिश कर रहे थे। पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया तो आपत्तिजनक सामान भी मिला है। इनसे मादक पदार्थ, विदेशी मुद्रा, कई फर्जी आईडी, फर्जी नंबर प्लेट भी मिला है। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने होशियार मोहम्मन नीयां पुत्र हातम सरदस्त उम्र 26 साल निवासी ईरान, सलमान उर्फ शहराम जकी पुत्र अमीर उम्र 47 साल निवासी ईरान और अहमद जिहाई बहले पुत्र मिर्जा मोहम्मद उम्र 34 साल निवासी ईरान को गिरफ्तार किया है।