बीकानेर
बीकानेर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। बुधवार और गुरुवार को ही बीकानेर में 19 नए कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। बुधवार सुबह पॉजिटिव की संख्या दस थी जो शाम को बढ़कर बारह हो गई और गुरुवार सुबह सात नए संक्रमित मिल गए। कोविड के एक्टिव केस बढ़कर अब 41 हो गए हैं। पिछले एक साल में जून के बाद पहली बार बीकानेर में इतने एक्टिव केस हुए हैं।
गुरुवार को मिले पॉजिटिव केस में पीबीएम अस्पताल के एक डॉक्टर भी है। इससे पहले सैटेलाइट अस्पताल का एक डॉक्टर पॉजिटिव आ चुका है। इसके अलावा पवनपुरी, करणी नगर, मुरलीधर व्यास नगर और फड़बाजार से भी एक एक पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ में इस सीजन का पहला कोरोना पॉजिटिव वार्ड संख्या 19 के आडसर बास में मिला है। 28 साल के एक युवक को कोरोना हो गया है।