बीकानेर
मनचलों की धरपकड़ करने के लिए बीकानेर पुलिस ने कमर कस ली है। कोई आश्चर्य नहीं कि आने वाले दिनों में बीच सड़क पर मनचलों की धुनाई करते सादी वर्दी में पुलिस नजर आए। दरअसल, बीकानेर पुलिस ने महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा के लिए “शक्ति” नाम से युनिट गठित कर दी है, जो सादे कपड़ों में पेट्रोलिंग करेगी।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के आदेश पर बीकानेर में टीम शक्ति के तहत सादे कपड़ों में पेट्रोलिंग की जाएगी। जहां कहीं भी कोई महिलाओं से छेड़छाड़ या फिर अभद्रता करते नजर आएंगे, उन्हें वहीं गिरफ्तार किया जा सकता है। न सिर्फ महिलाओं से छेड़छाड़ बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को धरपकड़ भी अब तेज हो जाएगी। महिला शक्ति टीम लडकियों व महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिये भीड.-भाड. वाले बाजार, पार्क, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान व धार्मिक स्थानों के आस-पास सादा वस्त्रों में पूर्ण सतर्कता के साथ काम करेगी। टीम के पास जो गाड़ी होगी, उस पर भी पुलिस का कोई चिन्ह नहीं होगा। ताकि उत्पात करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा सके।