बीकानेर
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अंबरीष शरण विद्यार्थी के खिलाफ पिथौरागढ़(उत्तराखंड) में 15.35 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज हुआ है। हालांकि कुलपति ने इन आरोपों को गलत बताया है। बीटीयू कुलपति प्रोफेसर अंबरीष शरण विद्यार्थी पर भ्रष्टाचार, वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता के आरोप लगे हैं। मामला वर्ष 2018 से 2021 के बीच का बताया जा रहा है। प्रोफेसर विद्यार्थी तब पिथौरागढ़ स्थित नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक थे।
मामले की शिकायत संस्थान के कुलसचिव डॉ. हेमन्त कुमार जोशी ने की थी, जिस पर वर्तमान में संस्थान के प्रशासक और निदेशक जिलाधिकारी ने जांच की, जिसमें पूर्व निदेशक अम्बरीश शरण विद्यार्थी को 15, लाख 35 हजार 111 रुपए के गबन को दोषी पाया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर विद्यार्थी के खिलाफ पिथौरागढ़ के कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 409 के तहत गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि प्रो. विद्यार्थी के खिलाफ वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के संबंध में पहले से शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन ने जांच कराने के बाद शासन को अपनी आख्या भेजी, जिसके बाद यह कार्यवाही आगे बढ़ी। वर्ष 2011-12 से शुरू हुए इस संस्थान का पूर्व में नाम सीमान्त प्रौद्यागिकी संस्थान था। केएनयू जीआईसी पिथौरागढ़ के पास वर्तमान में यह संस्थान संचालित है।