Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बीकानेर जिला परिषद् सदस्य 10 लाख की घूस लेते गिरफ्तार

  • बिल पास करवाने के लिए रखी 21 लाख रुपए की डिमांड, बैंक खाते सीज करने की तैयारी
    बीकानेर।
    जिला परिषद् के एक सदस्य को दस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दबोच लिया है। कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। फिलहाल इतनी पुष्टि हो सकी है कि वार्ड संख्या सोलह के सदस्य पुरखाराम को रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जिला परिषद् में किसी काम के बिल पास करवाने के लिए 21 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। इसी के तहत पहली किश्त के रूप में दस लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा था। पीड़ित पक्ष ने इस आशय की शिकायत एसीबी से की थी। जांच पड़ताल के बाद गुरुवार दोपहर उसे रिश्वत की राशि के साथ पुरखाराम के पास भेजा गया। जहां रिश्वत हाथ में लेने के साथ ही एसीबी की टीम ने दबोच लिया। पुखराम को फिलहाल हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है।
    बताया जा रहा है कि पुखराम कांग्रेस के टिकट पर जीत कर जिला परिषद् सदस्य बने हैं। पुखराम की गिरफ्तारी के बाद उसके घर और अन्य ठिकानों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। उसके बैंक खातों को भी सीज करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि उसकी संपत्ति कहां-कहां है? उससे एसीबी के अधिकारी सख्ती के साथ पूछताछ कर रहे हैं।