नई दिल्ली. बिहार में जंगलराज कायम है। नीतीश सरकार के राज में बेखौफ अपराधी सरेआम मनसूबों को अंजाम दे रहे है। अररिया जिले में पत्रकार विमल कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ और रविवार को हत्या के दो मामले सामने आए हैं। डबल मर्डर से एक बार फिर सनसनी फैल गई है। बेगूसराय में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं दूसरा मामला मोतिहारी में सामने आया है, जिसमें एक ठेकेदार को गोलियों से भून डाला।
बेटे की हत्या केस में चश्मदीद गवाह थे जवाहर
बिहार में रविवार को डबल मर्डर का मामला सामने आया है। बेगूसराय के बछवारा क्षेत्र के फतेहा पंचायत में एक टीचर की हत्या कर दी गई। यह घटना फतेहा रेवले स्टेशन के पास हुई है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते अपराधियों ने 70 साल के रिटायर्ड टीचर को गोली मार दी गई। मृतक जवाहर राय फतेहा गांव के रहने वाले थे। अपराधियों ने फरवरी 2021 उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक चश्मदीद गवाह थे।
मोतिहारी में सब्जी खरीदने गए थे ठेकेदार
दूसरी घटना प्रदेश के मोतिहारी जिले से सामने आ आई है। यहां सब्जी खरीदने गए ठेकेदार की भी गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने चकिया थाना चौक पर अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार ठेकेदार राजीव कुमार सब्जी खरीद रहे थे, तब बदमाशों ने उनके सीने में दो गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को 3 खाली खोले मिले है।