बिना स्वीकृति नगर परिषद की भूमि से मिट्टी की खुदाई
by seemasandesh
मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन अस्पताल भवन में भर्ती के लिए इस्तेमाल की जा रही मिट्टी हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन में बाइपास रोड पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन अस्पताल के भवन में भर्ती के लिए इस्तेमाल की जा रही मिट्टी साथ लगती नगर परिषद की भूमि से निकालकर ठेकेदार की ओर से नगर परिषद को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। नगर परिषद की करीब चार बीघा भूमि से पिछले करीब एक पखवाड़े से जेसीबी व ट्रैक्टरों की मदद से बिना स्वीकृति मिट्टी निकाली जा रही है। इससे नगर परिषद की भूमि पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। गुरुवार को शहर के जागरूक नागरिकों ने इसका विरोध करते हुए इसकी शिकायत नगर परिषद अधिकारियों से की। क्षेत्र के स्कूल संचालक व जागरूक नागरिक मलकीत सिंह मान ने बताया कि जंक्शन में बाइपास रोड पर राजकीय मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल निर्माणाधीन है। मेडिकल कॉलेज के साथ से खेतों की तरफ जाने वाली करीब 80 फीट चौड़ी सड़क के सामने नगर परिषद की चार बीघा भूमि है। पूर्व में ठेकेदार की ओर से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की नींव खुदाई से निकली मिट्टी को नगर परिषद की इस भूमि पर डलवा दिया गया। उस मिट्टी को उठाने के बहाने अब नगर परिषद की चार बीघा भूमि में करीब छह-छह फीट के गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं। पहले नगर परिषद की यह भूमि पास से गुजर रही सड़क के बराबर थी। लेकिन अब नगर परिषद की जगह काफी नीची हो चुकी है। पिछले 15 दिन से लगातार दो जेसीबी, दस ट्रैक्टर दिन-रात मिट्टी निकालने के काम में लगे हुए हैं। यह मिट्टी मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल की बिल्डिंग में भर्ती में इस्तेमाल की जा रही है। इससे नगर परिषद को नुकसान हो रहा है। भविष्य में नगर परिषद की ओर से इस भूमि पर प्लाट या दुकानें काटी जाएंगी तो इन गड्ढों में कोई प्लॉट-दुकान नहीं खरीदेगा। नगर परिषद की जमीन की कीमत कम होगी। इस बारे में नगर परिषद को अवगत करवाया गया है।