श्रीगंगानगर
राज्य सरकार अभी बिजली बिलों में किसी भी तरह की राहत देती नजर नहीं आ रही। रविवार को श्रीगंगानगर आए ऊर्जा एवं जल संसाधन राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कुछ इसी तरह के संकेत दिए। भाटी ने इसके लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय लिए लोन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, पूर्व सरकार के समय लिए गए लोन पर सरकार को इतना बड़ा ब्याज चुकाना पड़ रहा है कि प्रति यूनिट करीब डेढ़ रुपए का भार हर उपभोक्ता पर आ रहा है। उनका कहना था कि बिजली महंगी होने का यह एक बड़ा कारण है। बिजली कंपनियों का घाटा बढ़ता जा रहा है। इस बारे में सरकार के एक्टिव प्लान पर उनका कहना था कि गवर्नमेंट मैक्सिमम प्रयास कर रही है। बीपीएल और किसानों को तो लाभ दिया ही जा रहा है।