Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
बिजली गुल होने से आधे घंटे बाधित हुआ मोबाइल फोन वितरण का कार्य
by seemasandesh
मोबाइल फोन लेने आई पात्र महिलाएं एवं छात्राएं होती रही परेशान हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन के नगर परिषद कार्यालय में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत चल रहे शिविर में शुक्रवार को करीब आधे घंटे तक बिजली गुल रहने से मोबाइल फोन वितरण का कार्य बाधित हुआ। जरनेटर में तकनीकी खराबी के कारण पैदा हुई इस समस्या के चलते मोबाइल फोन लेने आई पात्र महिलाएं एवं छात्राएं लाइट न आने तक गर्मी में परेशान होती रहीं। बिजली गुल होने से कैंप स्थल पर सिम वितरण, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कार्य प्रभावित हुआ। लाइट आने पर मोबाइल फोन वितरण का कार्य पुन: शुरू हो सका। पुलिस जवानों की निगरानी में पात्रों को मोबाइल फोन बांटे गए। शिविर का प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संदीपसिंह सिद्धू व पंचायत समिति के विकास अधिकारी यशपाल असीजा ने निरीक्षण किया। उन्होंने पात्रों को मोबाइल फोन भी वितरित किए। पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज इस बात की खुशी है कि गांव के अंतिम छोर की महिलाओं को मोबाइल फोन मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इन साढ़े चार सालों में हर वर्ग का ख्याल रखा। राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को यूनिफॉर्म के अलावा दूध का वितरण हो रहा है। होनहार विद्यार्थियों को लैपटॉप, स्कूटी का वितरण किया जा रहा है। ऐसी योजनाएं जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी, वह शुरू की गर्इं। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज सहित कई सौगातें मिलीं। कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन के कारण मौतों का आंकड़ा कम रहा। उन्हें अपनी पार्टी व मुख्यमंत्री पर गर्व है। इसके साथ ही उम्मीद है कि इन कल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार को फिर से मौका देगी। अगर ऐसा होता है कि शेष रहे विकास कार्यांे को आगामी कार्यकाल में पूरा करवाया जाएगा। योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा ताकि हिन्दुस्तान में राजस्थान अग्रणी राज्य की श्रेणी में शामिल हो। पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि आज महिलाओं एवं बेटियों में इस बात की खुशी है कि उन्होंने अपने पति व बेटे के पास मोबाइल फोन देखा था। आज उनके खुद के हाथ में भी मोबाइल फोन होने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। एकमात्र मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना ही नहीं, ऐसी कई अन्य योजनाएं भी इन साढ़े चार सालों में प्रदेश में शुरू की गई। जितना विकास पिछले 50 सालों में नहीं हुआ उससे अधिक इन साढ़े चार सालों में प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करवाया है। प्रोग्रामर उर्मिला बिस्सु ने बताया कि मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत हनुमानगढ़ ब्लॉक के कैंप का आयोजन टाउन स्थित नगर परिषद कार्यालय में लगाया जा रहा है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की लाभार्थी महिलाओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं। प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को कैंप में बुलाया जा रहा है। इसके लिए एसएमएस व संबंधित ग्राम पंचायत में अनाउंसमेंट के जरिए सूचित किया जाता है। सिम वितरण के काउंटर की संख्या दो से बढ़ाकर चार कर दी गई है। लोगों में योजना को लेकर काफी उत्साह है।