बिग बॉस 6 की विनर और एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार का 4 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया। हालांकि हादसे में वो बाल-बाल बची गईं। इस दौरान उनके साथ उनके स्टाफ मेंबर्स भी मौजूद थे। दरअसल हुआ ये कि वो अपनी कार से शनीवार को मीरा रोड स्थित एक फिल्म स्टूडियो जा रही थी। इस दौरान एक स्कूल बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि यह टक्कर काफी जबरदस्त थी।
फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है, मैं ठीक हूं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी ने एक्सिडेंट के बाद बस ड्राइवर के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करवाया है। उनका कहना है कि यह एक दुर्घटना थी। फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं ठीक हूं।
हालांकि कश्मीरिया पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर का बयान दर्ज कर लिया है। अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उर्वशी की चिंता कर रहे हैं और उन्हें अराम करने की सलाह दे रहे हैं।

‘कसौटी जिंदगी की’ से मिली असली पहचान
उर्वशी ने अपना करियर बहुत छोटी उम्र में रही शुरू कर दिया था। उन्होंने 6 साल की उम्र में ऐड में काम किया था। इसके बाद वो टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’ में नजर आईं थी। यूं तो उर्वशी ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में कौमोलिका के रोल से मिली। इस बाद उन्होंने ‘घर एक मंदिर’, ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘कहीं तो होगा’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कहानी तेरी मेरी’, ‘बेताब दिल की तमन्ना है’, ‘बड़ी दूर से आए हैं’ जैसे टीवी शोज में काम किया है।

15 साल की उम्र में हो गई थी उर्वशी की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 साल की उम्र में उर्वशी की शादी हो गई थी। 16 की उम्र में वे जुड़वां बच्चों की मां बन गई थीं। लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद ही वो अपने पति से अलग हो गई थीं। पति से अलग होने के बाद से उर्वशी ने सिंगल मदर बनकर ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश की है।