Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने ली घटना की जानकारी

  • छात्र के साथ अध्यापकों की ओर से मारपीट करने का प्रकरण
    पीलीबंगा (सीमा सन्देश न्यूज)।
    गोलूवाला के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र के साथ अध्यापकों द्वारा मारपीट के प्रकरण को लेकर सोमवार को सीडब्ल्यूसी बैच मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने सोमवार को गोलूवाला जाकर मामले की जानकारी ली। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल व सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने 2 दिन पहले महात्मा गांधी राजकीय स्कूल गोलूवाला सिहागान में अध्यापकों द्वारा एक नाबालिग बच्चे से बेरहमी से मारपीट के मामले को देखते हुए आज बालक के घर बच्चे का हाल-चाल जानने आए। इस दौरान बालक घर पर नहीं मिला। नाबालिग के पिता महेंद्र कुमार व दादा लालचंद ने बताया कि फिलहाल बालक को ननिहाल भेजा हुआ है। इसको लेकर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बच्चे को मंगलवार तक सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश करने के लिए पाबंद किया। गोयल ने बताया कि 2 दिन पूर्व गोलूवाला में बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट मामले को लेकर सोशल मीडिया पर हुए वायरल मैसेज को देखते हुए सीडब्ल्यूसी हनुमानगढ़ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हनुमानगढ़ व गोलूवाला थाना प्रभारी को इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए बच्चे को न्याय दिलाने और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर लिखा गया था। सीडब्ल्यूसी हनुमानगढ़ ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को विशेष तौर से कहा गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री बच्चों के प्रति संवेदनशील है और हनुमानगढ़ बाल कल्याण समिति भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है। गोयल ने भविष्य में जिले में इस प्रकार की बच्चों से बेरहमी से मारपीट या अन्य कोई मामला आने पर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। जितेन्द्र गोयल ने जिले के समस्त अभिभावकों से अपील की है कि अगर किसी अन्य निजी व राजकीय विद्यालय का ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है तो बाल कल्याण समिति को तुरन्त प्रभाव से सुचित करे ताकि ऐसी कार्यवाहियों पर लगाम लगाया जा सके।