- भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल प्रजापत का अभिनंदन
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। अखिल भारतीय प्रजापत कुंभकार संघ की ओर से हनुमानगढ़ पहुंचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल प्रजापत का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय प्रजापत कुंभकार संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास किरोड़ीवाल ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल घोड़ेला ने कहा कि हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि हमारे प्रजापत समाज के व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी ने इतने बड़े पद का सम्मान दिया है। उन्होने कहा कि चम्पालाल से प्रेरणा लेकर हमारे समाज के अन्य व्यक्ति भी राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होगे। कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष रामनिवास किरोड़ीवाल ने प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल प्रजापत का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन करते हुए समाज की एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल प्रजापत ने कहा कि हमारे समाज में हर तरह की प्रतिभा भरी है। समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा का ही महत्व है। जिस समाज में शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। वह समाज तरक्की कर रहा है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिका शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। इस मौके पर अखिल भारतीय प्रजापत कुंभकार संघ जिला अध्यक्ष रामनिवास किरोड़ीवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाराम सिंगाढिया, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल घोड़ेला, विनोद, प्रिंसिपल गणेश प्रजापत, उपाध्यक्ष सुखराम, कोषाध्यक्ष रामलाल किरोड़ीवाल, कृष्ण घोडेला, के राज पेंटर, रामलाल, चंद्रपाल किरोड़ीवाल, द्वारका राम घोड़ेला, आत्माराम किरोड़ीवाल, राजवीर किरोड़ीवाल, अंतराम ढूंढाड़ा, मोहनलाल प्रजापत, मोहनलाल निरानिया, पवन बागोरिया, जसराम भोभरीया, राममेहर, अनिल किरोड़ीवाल, भगवान राम किरोड़ीवाल, दुलीचंद, दुलाराम ने प्रदेशाध्यक्ष का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।