Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बालाजी मार्केट में दुकान में लगी आग:किराए पर दी हुई थी दुकान, हादसे के बावजूद नहीं पहुंचा किराएदार

श्रीगंगानगर

जिले के घड़साना में रविवार को बंद पड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। आग जिस दुकान में लगी वह किराए पर दी हुई। हादसे के बाद भी किराएदार मौके पर नहीं पहुंचा। ऐसे में पुलिस को दुकान में पेट्रोल डीजल का अवैध स्टोरेज होने की आशंका है। पुलिस दुकान मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बालाजी मार्केट में लगी आग
आग कस्बे के बालाजी मार्केट में लगी। इस मार्केट में अधिकांश दुकानें रिपेयरिंग वर्क, बिल्डिंग मैटेरियल, मार्बल वर्क आदि से जुड़ी है। रविवार दोपहर दुकान बंद थी। इसी दौरान आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा। उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और घड़साना पुलिस को दी। फायरब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे तथा कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया।
नहीं पहुंचा किराएदार
दुकान किराए पर दी हुई है। मौके पर पहुंचे घड़साना थाने के एएसआई भोलूराम ने बताया कि दुकान मालिक गांव एक जीडी निवासी इलियास पुत्र याकूब शाह की इस इलाके में पास-पास तीन दुकानें हैं। इनमें दो दुकानें पाल सिंह और एक अन्य को किराए पर दी हुई है जबकि जिस दुकान में आग लगी है उसे विकास पुत्र शिव गोदारा ने किराए पर लिया हुआ है। एएसआई भोलूराम ने बताया कि जिस तरह से आग भड़की इससे दुकान में पेट्रोल डीजल के स्टोरेज की आशंका है। दुकान का किराएदार विकास कहां का रहने वाला है, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। दोपहर करीब ढाई बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।