Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बालाजी धाम में सियाराम जय जय सियारामा

सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर।
हनुमानगढ़ रोड़ स्थित श्रीबालाजी धाम मंदिर के स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में 2 अप्रैल ‘सियाराम जय जय सियाराम, सियाराम जय राम जय जय राम’ के अखंड संकीर्तन के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमानजी के दर्शन कर मन्नते मांगी। रविवार सुबह शुरू हुए इस उत्सव में शहर सहित आस-पास के इलाकों से भी श्रद्धालु बालाजी के दरबार में बाबा के दर्शनार्थ पहुंच रहे है। पूरे मंदिर परिसर को जहां आकर्षक रंगीन रोशनी से सजाया गया है वहीं यहां आनेवाले श्रद्धालुओं दर्शनार्थ बैरिकेड्स लगाकर बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं। रोजाना बालाजी महाराज को फल, मिठाई, ड्राईफ्रूट्स की सवामणियां भी अर्पित की जा रही है। मंदिर श्रीबालाजी धाम ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष टॉटिया के अनुसार रामनाम संकीर्तन 6 अप्रैल तक चलेगा। इस उत्सव में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उत्सव का समापन 6 अप्रैल को सायं 6.15 बजे हनुमानजी महाराज को 151 सवामणियों के महाभोग के साथ होगा। मंदिर में उत्सव के दौरान प्रतिदिन फलों का भोग लगाया जा रहा है और प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जा रहा है। उत्सव के दौरान मंदिर में बने लंगर हॉल में यहां आने वाले भक्तजनों के लिए निरंतर भण्डारा भी चल रहा है। ट्रस्ट अध्यक्ष सूरज गोयल, सचिव रवि गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, एवं अन्य मुख्य सेवादार अशोक गुप्ता, शिव बंसल, सुरेन्द्र अग्रवाल, केदार बोगी, विनोद भाटिया, विश्वनाथ बसल, रामस्वरूप मितल, ओमप्रकाश भाऊ, रविन्द्र सोनी, राजेन्द्र वर्मा, गोकूल जैन, राजेश जैन आदि अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उत्सव के कार्यक्रमों में सेवाएं दे रहे हैं।