Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बालाजी धाम में चोरी, चढ़ावा राशि व नोटों की माला चुराई

  • भक्त बोले, मंदिरों में चोरी की वारदातों से पहुंच रही आस्था पर चोट
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन में राजा कोठी के पास स्थित बालाजी धाम में गुरुवार रात्रि को चोरी की वारदात हो गई। ताला तोड़कर मंदिर में घुसे अज्ञात चोरों ने दानपात्र से चढ़ावा राशि के अलावा बालाजी महाराज के गले में पहनी नोटों की माला भी चोरी कर ली। शुक्रवार अल सुबह मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर टाउन थाना से पुलिस कर्मियों ने मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कई बार इस मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी है। भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि शुक्रवार अल सुबह पांच बजे राजा कोठी के पास स्थित बालाजी धाम के पुजारी आए तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था। पुजारी ने इसकी सूचना उन्हें दूरभाष के जरिए दी। वे मौके पर पहुंचे तो दोनों दानपात्र से चढ़ावे की राशि व बालाजी की मूर्ति को पहनाई हुई नोटों की माला गायब थी। इसकी सूचना टाउन पुलिस को दी गई। एएसआई सूरजभान ने मौका देखा। खुड़ी ने कहा कि रुपए चोरी होना बड़ी बात नहीं है। दुख इस बात है कि मंदिरों में चोरियों की वारदातों से आस्था को चोट पहुंच रही है। मंदिर के गर्भगृह में पुजारी के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं होती। लेकिन असामाजिक तत्वों ने गर्भगृह में प्रवेश कर न केवल मूर्ति को पहनाई गई नोटों की माला चुराई बल्कि मूर्ति के पहना हुआ मुकुट अव्यवस्थित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में चौथी बार चोरी की वारदात हो चुकी है। हर बार पुलिस थाना में लिखित शिकायत की जाती है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती। उन्होंने कहा कि मंदिर से पुलिस थाना करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर है। यह मंदिर मुख्य मार्ग पर स्थित है। रात-दिन आवागमन होता है। जन्माष्टमी पर्व के कारण गुरुवार रात्रि को भी देर रात तक श्रद्धालुओं का मोहल्ले में आना-जाना रहा। बावजूद इसके चोरों के होसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से मांग है कि आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ बंद हो। पुलिस और प्रशासन ईमानदारी से अपना कार्य करे तो भगवान के दर पर चोरी होना तो दूर की बात मंदिर के आगे से चप्पल भी गायब न हो।