हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान राज्य बाल आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जयपुर में पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर हनुमानगढ़ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल सहित राज्य के अन्य जिलों के अध्यक्षों ने बेनीवाल का गुलदस्ते भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया। इस मौके पर हनुमानगढ़ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बेनीवाल की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। हनुमानगढ़ जिले में बाल हितार्थ किए जा रहे नवाचारों के संबंध में आयोग अध्यक्ष को अवगत करवाया। आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने हनुमानगढ़ जिले में वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़कर मुख्यधारा में लाए जाने के सीडब्ल्यूसी के कार्य की प्रशंसा की। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गोयल ने बाल कल्याण समिति न्यायपीठ की ओर से राज्य के जिलों में पोक्सो व बालहितों के कार्यांे को निष्पादित करने में आ रही समस्याओं के बारे में आयोग अध्यक्ष बेनीवाल को अवगत कराया। इस पर आयोग अध्यक्ष बेनीवाल ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए प्रत्येक जिले के सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष की मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई जाएगी। इस मौके पर जैसलमेर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष आमीन खान, करौली अध्यक्ष अनिल शर्मा, नागौर अध्यक्ष मनोज सोनी, जालौर अध्यक्ष नैनसिंह भी मौजूद रहे।