Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बारिश से धुल सकता है भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

नई दिल्ली.  एशिया कप 2023 के तहत भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला शनिवार 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्‍तान की टीम जहां इस टूर्नामेंट में नेपाल के खिलाफ जीत से आगाज कर चुकी है तो वहीं भारतीय टीम भी श्रीलंका पहुंच चुकी है। इस हाईवोल्‍टेज मुकाबले का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इं‍तजार है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस मुकाबले में बारिश भी विलेन बन सकती है। आइये जानते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहने वाला है?

भारत-पाक के आखिरी वनडे में भी बारिश बनी थी विलेन

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 2019 में मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया था। वह मुकाबला भी आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड के तहत ही हुआ था। भारत बनाम पाकिस्‍तान के उस मुकाबले में भी बारिश ने बाधा डाली थी और टीम इंडिया ने उस मैच डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्‍तान को 89 रनों से शिकस्‍त दी थी।

कैंडी में 2 सितंबर को 60 प्रतिशत बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो 2 सितंबर को कैंडी के आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दिन बारिश की करीब 60 प्रतिशत संभावना व्‍यक्‍त की है। वहीं, आर्द्रता 98 फीसदी तक रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान कैंडी का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की उम्‍मीद है। भारत-पाक का मुकाबला भारतीय समयानुसार, दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

आज बारिश के बहुत कम आसार

यहां ये जानना भी जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले आज 31 अगस्‍त को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। मौसम विभाग ने आज होने वाले मुकाबले में बारिश की बहुत कम संभावना जताई है। हालांकि दोपहर के आसपास कैंडी के आसमान में 99 प्रतिशत बादल छाए रहने के आसार हैं। आज कैंडी में आर्द्रता लगभग 88 प्रतिशत रहेगी।