मुंबई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। वह लगातार लोगों से मिल रहे हैं और जगह-जगह सभाएं भी संबोधित कर रहे हैं। हाल ही में राहुल गांधी कर्नाटक के मैसूर पहुंचे और वहां पर उन्होंने भारी बारिश में भीगते हुए एक जनसभा के बीच भाषण दिया। राहुल अपनी बात कह ही रहे थे कि बारिश होने लगी लेकिन वो रुके नहीं और अपनी बात कहते रहे। वहां मौजूद लोग उन्हें सुनने के लिए खड़े रहे। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर जो ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं अब उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
भारत जोड़ो यात्रा का किया जिक्र
स्वरा ने राहुल गांधी की बारिश में भीगते हुए तस्वीर को शेयर किया है। स्वरा ने तस्वीर खींचने वाले फोटोग्राफर की तारीफ की और कहा कि बहुत ही खूबसूरत शॉट है। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी जिस वजह से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उन्हें और ताकत मिले। स्वरा ने राहुल गांधी को टैग भी किया है।
ट्वीट में क्या लिखा
अभिनेत्री ने लिखा, ‘शानदार शॉट, फोटोग्राफर कौन है? क्या कमाल का पल है। “सदियों रहा है दुश्मन दौर ए जमां हमारा, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।“ आपके उद्देश्य के लिए और ताकत मिले।‘