संगरिया। बसपा के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती साहूवाला धर्मशाला में मनाई गई। मुख्य अतिथि भोला सिंह बाजीगर प्रदेश महासचिव बसपा, विशिष्ट अतिथि राजकुमार चावरिया जिला प्रभारी, संजय कुमार बाल्मिक जिला उपाध्यक्ष तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर लाल नायक विधानसभा अध्यक्ष ने की। वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि बाबा साहब ने संविधान लिखकर पूरे देश के नागरिकों को बराबर का अधिकार दिया, दबे कुचले समाज को नौकरियों में आरक्षण राजनीति में रक्षण देकर गरीब लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए अधिकार दिए। इस मौके पर अजीत सिंह धालीवाल, ओंकार भाट, राम सिंह मेघवाल, ओमप्रकाश मेघवाल ,वीरपाल कौर ,बारादेवी, प्यारा राम बाजीगर, पृथ्वीराज कालवा, अंग्रेज कौर, भूपेंद्र सर्वटा ,श्योप्रकाश नायक, ललित मेघवाल, अर्जुन मेघवाल, रामलाल मेघवाल , हरप्रीत सिंह नाथवाना ,रमेश कुमार मेघवाल, लालचंद नायक ,दारा सिंह मेघवाल, दुगार्राम सोनगरा ,तेजाराम, मांगीलाल नायक सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व बसपा पदाधिकारी मौजूद थे।