Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बाबा रामदेव का मेला 31 को:श्रीगंगानगर में तैयारियां शुरू, सुखाड़िया मार्ग पर बनाया विशेष द्वार

​​​​​​​श्रीगंगानगर. लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला 31 जनवरी को लगेगा। श्रीगंगानगर के बाबा रामदेव मंदिरों में इसके लिए तैयारियां की जा रही है। मुख्य आयोजन शहर के सूरतगढ़ रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में होगा। शहर के मदन विहार स्थित बाबा रामदेव मंदिर, इंदिरा कॉलोनी और रामदेव कॉलोनी के बाबा रामदेव मंदिर में भी इस दिन श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।

शहर के सूरतगढ़ रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए टैंट लगाए जा रहे हैं। वहीं बैरिकेडिंग के लिए भी तैयारियां की जा रही है। मंदिर में दो अलग-अलग गेट से प्रवेश और बाहर निकलने के लिए व्यवस्था रहेगी। मंदिर में प्रसाद वितरण सहित अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग सेवादारों को व्यवस्थाएं दी गई है। मंदिर परिसर में लंगर के लिए बाबा रामदेव लंगर समिति की ओर से प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही मंदिर प्रबंधन से जुड़े चितलांगिया परिवार का भी इसमें सहयोग रहेगा। मंदिर के पुजारी ललित शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी सुबह साढ़े पांच बजे आरती होगी और रात को जागरण होगा।

मदन विहार मंदिर में शुरू हुए आयोजन
मदन विहार के बाबा रामदेव मंदिर में भी मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सुखाड़िया मार्ग पर विशेष द्वार बनाया गया है वहीं मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्थाएं की गई। मंदिर में पिछले कई दिन से लगातार आयोजन हो रहे हैं। वसंत पंचमी पर मंदिर में बाबा का विशेष शृंगार किया गया था।