Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बाबर आजम- मोहम्मद रिजवान को आउट करने के लिए पूर्व पाक गेंदबाज ने बनाया प्लान

शारजाह

एशिया कप 2022 सुपर 4 के चौथे मुकाबले में आज यानी के बुधवार को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan, Super Four) से होना है। सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने जहां भारत को पांच विकेट से मात दी थी तो वहीं अफगानिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज होने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस मैच पर भारत की भी निगाहें होंगी क्योंकि फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारत आज दुआ करेगा कि अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को मात दे दे। 

अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रोकना चाहेगी, जिनका इस टूर्नामेंट में अब तका का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। अफगानिस्तान ने पाक के इस बैट्समैन को रोकने के लिए खास प्लान किया है और ये प्लान किसी और ने ही बल्कि उनकी ही टीम के पूर्व गेंदबाज उमर गुल ने किया है। उमर गुल इस समय अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच हैं।