दुबई
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 2014 के बाद से पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के लिए अब तक मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज और आसिफ अली जैसे खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन कप्तान बाबर आजम का फॉर्म टीम के लिए चिंताजनक है। बाबर ने पिछले पांच मैचों में सिर्फ 63 रन बनाए हैं। हालांकि अब टीम को अब उम्मीद है कि बाबर रविवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2022 फाइनल में लय में लौटेंग और एक बड़ी पारी खेलेंगे।
क्या बाबर आउट ऑफ फॉर्म हो गए हैं? पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक ऐसा नहीं मानते। उनका मानना है कि बाबर अभी भी कुछ अच्छे शॉट खेल रहे हैं। कोच ने मैच से पूर्व कहा, ”जिस तरह से वह स्टार्ट कर रहे हैं, अगर कोई क्रिकेट को गहरी निगाह से देखता है तो वो ये कहेगा कि उसके (बाबर) ऊपर कोई बदकिस्मती ही चल रही है। वो अच्छा खेल रहा है। मैं उनका सपोर्ट नहीं कर रहा हूं। लेकिन जाे उसकी क्लास है, उसे देखते हुए कोई भी कहेगा कि उसके फॉर्म को कुछ नहीं हुआ है। थोड़ा सा अनलकी चल रहा है।”
पाकिस्तान को फाइनल से पहले सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में पाकिस्तान की टीम 121 रन ही बना पाई थी।