पंजाब के गांव में धान की कटाई और गेहूं की बुआई के साथ ही चुनावी हवा बहने लगी है। हाइवे और सड़कों के किनारे पोस्टरों की भरमार है। टिकट पाने की की चाहत में हर छुटभैये नेता अपने से बड़े नेता की बड़ी सी तस्वीर टांगकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। पोस्टरबाजी की लड़ाई में सबसे आगे दिखती है आम आदमी पार्टी। नेशनल हाईवे से लेकर सड़क, गली, मोहल्ले तक अरविंद केजरीवाल के पोस्टर ही दिखते हैं, साथ में पंचलाइन- ‘इक मौका केजरीवाल नू।’ कांग्रेस के नए नवेले CM चरणजीत सिंह चन्नी के भी सरकारी प्रचार के पोस्टर भी पटे पड़े हैं। अकाली दल ने BSP के साथ अपने गठबंधन का प्रचार करते हुए पोस्टर टांगे हुए हैं। पंजाब के ग्रामीण इलाकों में BJP के पोस्टर कहीं नहीं दिखते हैं।