नई दिल्ली
बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार पर आम बजट का असर दिख रहा था। इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी भी आई। हालांकि, गुरुवार के कारोबार में बिकवाली हावी रही। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 770 अंक टूटकर 58,788 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी की बात करें तो करीब 220 अंक या 1.24 फीसदी लुढ़क कर 17,560 अंक के स्तर पर ठहरा। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों की रकम में 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए की कमी आई है। बीएसई इंडेक्स पर एचडीएफसी, इन्फोसिस, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, बजाज पाऊइनेंस, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, विप्रो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा, एचसीएल, रिलायंस, एचयूएल, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और टीसीएस में बिकवाली रही। मारुति, टाइटन और आईटीसी के स्टॉक ग्रीन जोन में बंद हुए।
अडानी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ 20 फीसद बढ़ा
अडानी ग्रीन एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में 20 फीसद बढ़कर 49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,471 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 843 करोड़ रुपये थी।