Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बाइक सवार दो जनों के कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद

  • जंक्शन पुलिस ने सार्दुल ब्रांच नहर की पुलिया पर की कार्रवाई
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन पुलिस ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों के कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस ने सार्दुल ब्रांच नहर की पुलिया पर की। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार जंक्शन थाना की एसआई विशु वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार रात गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम जोड़कियां रोड पर सार्दुल ब्रांच नहर की पुलिया पर पहुंची तो एक मोटर साइकिल पर दो जने सवार होकर आते दिखे। सामने पुलिस टीम को देख बाइक सवार घबरा गए। चालक ने बाइक को वापस मोडने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस टीम ने बाइक रूकवा सवारों की तलाशी तो इनके पास से क्रमश: 20-20 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने कुल 40 ग्राम हेरोइन बरामद कर मौके से दोनों जनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाइक सवारों की पहचान रोहताश सहारण (24) पुत्र सुभाष चन्द्र जाट निवासी वार्ड 4, गांव कोहला पीएस टाउन और अमित कुमार (22) पुत्र सुभाष चन्द्र धानक निवासी गली नम्बर 5, धर्मनगरी, अबोहर हाल शिव आइसक्रीम फैक्टरी के पास, पुलिस कॉलोनी टाउन के रूप में हुई। मामले की जांच थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई कर रहे हैं।